Search

बोकारो : धूमधाम से मनायी गई श्रीश्री रानी सती दादी का भादो महोत्सव, कई कार्यक्रम आयोजित

Bokaro : श्री श्री रानी सती दादी जी का भादो महोत्सव गुरुवार को भव्य मंगल पाठ के साथ शुरू हुआ. समाज के सैकड़ों महिलाओं ने सर्व सुहागन के लिए मां का मंगल पाठ किया. पाठ वाचक शीतल कतारुका एवं टीम पुरुलिया के द्वारा संगीत मय धमाल के साथ मंगल पाठ की प्रस्तुति से सबको झूमा दिया. साथ ही मंगल पाठ वाचन के बाद दोपहर में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dadi-ma-2-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी पंचायत के तत्वधान में श्याम संस्थान रानी सती भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी उड़ान शाखा संस्थाओं सहित समाज के सभी भक्त प्रेमियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. शुक्रवार को चतुर्दशी भव्य ज्योत, भव्य श्रृंगार, रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति रामगढ़ के श्वेता अग्रवाल एवं ग्रुप के द्वारा किया जाएगा. जहां हजारों श्रद्धालु छप्पन भोग एवं भव्य सिंगार का दर्शन करेंगे. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rising-gold-prices-slow-down-business-buyer-waits-for-the-price-to-drop/">धनबाद:

सोने के बढ़ते भाव ने मंदा किया धंधा, खरीदार को कीमत घटने का इंतजार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp