Bokaro : बोकारो के सेक्टर-9 थाना अंतर्गत 9 डी निवासी एक छोटे भाई की पत्नी ने अपने भैंसुर पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस घटना ने पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. मामले की प्राथमिकी हरला थाने में 20 दिसंबर को दर्ज कराई गई. आरोप लगाने वाली महिला ससुराल सियालजोरी गई थी. उसे अकेला पाकर भैंसुर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला शोरगुल कर अपनी अस्मत बचा पाई. मामले की जानकारी महिला के ससुराल पक्ष को होने पर उसकी हिफाजत करने के बजाय उसे गालियां दी गई. भुक्तभोगी महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी भैंसुर फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है. यह भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-driver-and-helper-injured-after-water-tanker-overturned-in-ccl-govindpur-project/">बेरमो:
CCL गोविंदपुर परियोजना में वाटर टैंकर पलटने से ड्राइवर और खलासी घायल [wpse_comments_template]
बोकारो : छोटे भाई की पत्नी ने भैंसुर पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

Leave a Comment