Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर के संस्थापक स्व. पंडित परमानन्द त्रिपाठी की 31वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार की शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी उनकी पुण्यतिथि पर सुरमयी श्रद्धांजलि दी गई. कलाकारों ने लता जी के गाए भजनों की प्रस्तुति कर उन्हें याद किया. वरिष्ठ संगीतज्ञ पं बच्चनजी महाराज के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में अरुण पाठक ने महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई...’ सुनाने के बाद हिन्दी भजन ‘जिनके हृदय श्रीराम बसे...’, मैथिली भजन ‘राम लखन सन पाहुन जिनकर, सीता सनक जकर बेटी... जैसे भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उमेश कुमार झा ने गणेश वंदना ‘आओ अंगना पधारो श्री गणेशजी...’, ‘जितना दिया भगवान ने मुझको... व हर घड़ी याद तेरी आई..., प्रभा मोहन नायर ने राग धनाश्री व वृंदावनी सारंग में भजन, दीप नारायण गोस्वामी ने `राम का गुणगान करिए..., कृष्णा तुलसी ने पायोजी मैंने राम रतन धन पायो...,‘ठुमक चलत रामचंद्र, बाजत पैजनिया..., प्रज्ञा श्री ने अमृत है हरि नाम जगत का..., सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं..., प्रमोद कुमार ने रघुकुल नंदन कब आओगे भिलन की डगरिया, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया... जैसे भजनों की प्रस्तुति दी. प्रताप नारायण सिंह, फुलमती देवी व श्याम गोस्वामी ने भी अपने सुमधुर भजनों से सभी को आनंदित किया. तबले पर पंडित बच्चनजी महाराज, शिवपूजन मिश्र व शैलेश कुमार हिमांशु ने संगत की. समारोह में राम मंदिर के सचिव हरि नारायण त्रिपाठी, प्रबंधक कुंवरजी पांडे, पंडित शिवजी शास्त्री, संपूर्ण विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा मुकुल, अंकित उपाध्याय आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/on-rahul-gandhis-allegations-of-irregularities-in-maharashtra-elections-the-election-commission-said-we-will-reply-in-writing/">राहुल
गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा, हम लिखित में देंगे जवाब हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : श्रीराम मंदिर सेकटर वन के संस्थापक की 31वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या

Leave a Comment