Search

बोकारो: सेक्टर-4 में गणेश पूजा को लेकर किया गया भूमि पूजन

गणेश मंडली व्यापारी संघ ने शुरू की पूजा की भव्य तैयारी

Bokaro : सेक्टर-4 सिटी सेंटर में आयोजित होने वाले गणेश पूजा को लेकर गणेश मंडली व्यापारी संघ की ओर से भूमि पूजन किया गया.  पूजन में मंडली के सुबोध कुमार गुप्ता, डबबू, राजकुमार, पारो लाल,  चंदन, राजू पाठक, सुनील चरण पहाडी, नुनुचंदर साव, ब्रजेश एवं मंडली के सभी सदस्य मौजूद थे. इस वर्ष पूजा 19 से 26 सितंबर तक होगी.  वही प्रतिमा का विसर्जन 27 सितंबर को होगा. इस बार पंडाल का स्वरूप बुर्ज खलीफा का होगा. पूजा में लेजर लाइट शो आकर्षण का केंद्र होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp