Kathara (Bokaro) : कथारा-सीसीएल वाशरी मुख्य मार्ग पर बुधवार को रिजेक्ट कोयला लोड लेने जा रहे ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई. सामने ट्रक आते देख बाइक सवार ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई. घटना में बाइक ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार सत्येंद्र कुमार दास ने बताया कि वह कथारा सबस्टेशन में आई समस्या की जानकारी लेने जा रेलवे कॉलोनी से कथारा जा रहा था. तभी पुराना कांटा व पुलिया के समीप विपरीत दिशा से ट्रकों को ओवरटेक करते हुए एक ट्रक अचानक सामने आ गया. तेज गति से आ रहे ट्रक को देख वह बाइक छोड़कर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-due-to-drowning-in-topchanchi-lake/">धनबाद
के युवक की तोपचांची झील में डूबने से मौत [wpse_comments_template]
बोकारो : कथारा में ट्रक के नीचे आई बाइक, चालक ने कूद कर बचाई जान

Leave a Comment