Kathara (Bokaro) : फुसरो-गोमिया मुख्य मार्ग पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह टाटा ब्लॉक के समीप रविवार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. पिता रामचन्द्र रविदास के पैर में गंभीर चोट है, वंही पुत्र को भी चेहरे पर चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा. जहां डॉ बीके झा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीसीएल ढोरी अस्पताल रेफर कर दिया. उधर से गुजर रहे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही घायलों की सुधि ली और उन्हें इलाज में मदद का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बैंक अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
Leave a Reply