Search

बोकारो : बाइक सवार युवक की नाली में गिरने से मौत,जांच में जुटी पुलिस

Bokaro : जिले के चास थाना क्षेत्र के चिरा चास स्थित गांधजोरी रोड में एक बाइक अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. नाली में गिरने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुसरो निवासी मुकेश कुमार सिन्हा (30 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोग जब सुबह उठे तो देखा कि गांधजोडी नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. लोगों ने घटना की तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : त्योहारी">https://lagatar.in/inflation-shock-in-festive-season-cng-png-became-costlier-by-rs-3/">त्योहारी

सीजन में महंगाई का झटका, 3 रुपये महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी

नाली में पड़ा हुआ था युवक का शव

घटना के संबंध में चीरा चास पुलिस पिकेट प्रभारी कुमार मेहता ने बताया कि एक व्यक्ति और बाइक नाली में पड़ा हुआ था. स्थानील लोगों की मदद से युवक को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी कुमार मेहता ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/sudha-milk-becomes-costlier-by-rs-3-in-bihar-new-rate-applicable-from-october-11/">बिहार

में सुधा दूध 3 रुपये हुआ मंहगा, नई रेट 11 अक्टूबर से लागू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp