Search

बोकारो : कसमार में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल

Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी-मधुकरपुर मुख्य पथ पर रांगामाटी के निकट सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. युवक की पहचान दुर्गापुर के चडरिया निवासी महेश्वर मांझी के पुत्र वीरेंद्र हेंब्रम के रूप में हुई. बताया गया कि वह शाम करीब चार बजे अपनी बाइक बगियारी होते हुए अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में रांगामाटी के निकट भुताही तालाब के पास बाइक असंतुलित होकर पलट ग. दुर्घटना में बाइक सवार वीरेंद्र हेंब्रम के सिर में गंभीर चोट आ है. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से उसे कसमार सीएचसी पहुंचाया. वहां मौजूद डॉ पवन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर भेज दिया.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-middle-aged-man-murdered-by-stoning-in-hariharpur-dead-body-found-in-bushes/">धनबाद

: हरिहरपुर में अधेड़ की पत्थर से कूच कर हत्या, शव झाड़ियों में मिला

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp