Search

बोकारो: मेले से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Bokaro: सेक्टर चार में शनिवार को बाइक चोरी की घटना हुई. चोर मेले से बाइक लेकर चंपत हो गये. वाहन मालिक अतुल प्रसाद सिंह की शिकायत पर सेक्टर 4 थाने की पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी. वहीं दूसरे मामले में माराफारी पुलिस ने झोपड़ी कॉलोनी में एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे शब्बीर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी वालीडीह थाना क्षेत्र के हैसबातु का रहने वाला है. वह झोपड़ी कॉलोनी में दूधनाथ जायसवाल के घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था. इस दौरान वह पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील

मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp