Bokaro : बोकारो शहर व आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए दो वाहन चोरों को धर दबोचा. गिरफ्तार मो. परवेज व मो. मासूम अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गईं 45 बाइक बरामद कर ली. इन बाइकों को कथारा, तेनुघाट, गोमिया व पेटरवार थाना क्षेत्र में छिपाकर रखा गया था. इन बाइकों का उपयोग चोरी के कोयले की ढुलाई व अन्य गैरकानूनी कार्यों में किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः सबसे अधिक भ्रष्टाचार भूमि सुधार विभाग में, सीओ व कर्मचारी ने ब्लॉक को बना रखा है लूट का अड्डाः आलोक