Search

बोकारो : बिरसा हरित आम बागवानी योजना की हुई शुरुआत

पांच एकड़ जमीन पर लगाये गए 560 आम के पौधे
Kasmar (Bokaro) : बिरसा हरित आम बागवानी योजना के तहत 24 जुलाई को खैराचातर पंचायत के गोरियाकुदर में आम बागवानी पौधारोपण योजना की शुरुआत हुई. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, स्थानीय मुखिया विजय जायसवाल, मनरेगा बीपीओ राकेश कुमार, पंचायत सेवक हरेंद्र कुमार एवं रोजगार सेवक दुलाल सिंह की देखरेख में पांच लाभुकों की पांच एकड़ जमीन पर आम्रपाली एवं मल्लिका नस्ल के 560 आम के पौधे लगाए गए. पांचों लाभुकों की संयुक्त जमीन पर इस योजना की शुरूआत हुई. इस दौरान लाभुक मीरा देवी, प्रेमचंद महतो, जयंती देवी, सृष्टिधर महतो एवं ठाकुरदास महतो उपस्थित थे. मुखिया विजय कुमार ने बताया कि आम बागवानी कार्य से किसान स्वावलंबी बनेंगे. साथ हीं पर्यावरण भी संतुलित होगा. पौधो की रखवाली के लिए चारों तरफ ट्रेंच कटिंग एवं घेराव भी किया गया है. मौके पर संजीव कुमार बेदिया, उपमुखिया अनिल रजवार, संजय कुमार जायसवाल, सुगिया देवी, निशु जायसवाल, कृष्ण रंजन शर्मा, प्रेमचंद महतो, मनोज नायक, डोली जायसवाल, कुंती देवी, नीलम जयसवाल, मीरा देवी, रेखा देवी, आरती देवी, कंचन देवी, निर्मला देवी, कुमार शुभम, शांति देवी, इंदु देवी, शोभाराम मुर्मू के अलावा प्रदान व जेएसएलपीएस से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-truck-collides-with-auto-driver-dies-nh-jammed-in-protest/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, विरोध में एनएच जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp