Kathara (Bokaro) : केबी कॉलेज में शनिवार को एनएसएस इकाई व आईक्यूएसी की ओर से महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई गई. समाराह की शुरुआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने दीप जलाकर व गणितज्ञ श्रीनिवास रमानुजन की तस्वीर पर फूल मामला अर्पित कर की. प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. गोपाल प्रजापति समेत अन्य शिक्षकों ने भी रमानुजन को नमन किया. प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन गणित के जादूगर व देश के महान गणितज्ञ को समर्पित है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा राष्ट्रीय गणित दिवस लोगों में मानव जीवन के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाता है. इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से राष्ट्रीय गणित दिवस का संदेश दिया. समारोह में डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अरुण रंजन, प्रो. पीपी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, एनएसएस इकाई के पीयूष कुमार मंडल, तनीषा परवीन, तनीषा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, तस्लीम अख्तर, शहजादी सहगूफा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :