Search

बोकारो : चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Talgadiya (Bokaro) : बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को बिजुलिया मंडल के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मुलाकात की और भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. कहा कि उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में पिछले दस वर्षों में हुए विकास कार्यों के आधार पर जनता उन्हें आर्शीवाद देगी. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को साथ बिजुलिया, मधुनिया, बेलुंजा, बाधाडीह के उसरडीह, बेलुंजा, बांधडीह, चिटाईटांड़, हजराटोला, गीदटांड़, भागाबांध, कुंबाटांड़ सहित दर्जनों गाँव का दौरा किया. उसरडीह पंचवटी मंदिर व काली शिवमंदिर में माथा टेका ओर बड़े-बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया. दौरे में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबिका खावास, मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे, राजीव चौबे, श्याम पैतंडी, डॉ लखन खावास, संतोष हाजरा, बिनोद हाजरा, विवेक खावास, नंदलाल बाउरी, गयाराम राय, करमचंद महतो कार्यकर्ता शामिल थे. यह भी पढ़ें: यूनिक">https://lagatar.in/jharkhands-culture-will-be-visible-at-unique-booths/">यूनिक

बूथों पर दिखेगी झारखंड की संस्कृति, छऊ नृत्य से लेकर नशा मुक्ति के संदेश के थीम पर बने हैं मतदान केंद्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp