सिविल कोर्ट के जज पर आरोप, जिसका केस सुन रहे थे उसी से फोन पर बात कर रहे थे, हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी की सिफारिश की)
मूलभूत समस्याओं को लेकर 20 जून को फिर प्रदर्शन करेगी बीजेपी
बता दें कि चास नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि और अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या के खिलाफ 20 जून को बीजेपी विरोध-प्रदर्शन करेगी. इस पर विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि निगम ने केवल होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिये हैं. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा हैं. हर गली-मोहल्ले एवं चौक चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा है. लेकिन निगम को यह दिखाई नहीं दे रहा है. निगम केवल टैक्स बढ़ाने में लगी है. इसे भी पढ़े : ठगों">https://lagatar.in/bokaro-general-hospital-became-a-haven-for-thugs-patients-are-being-cheated-in-the-name-of-treatment/">ठगोंका अड्डा बनता जा रहा बोकारो जेनरल अस्पताल, मरीज से इलाज के नाम परकी गयी 20 हजार की ठगी
बीजेपी ने एक दिन पहले निकाली थी पदयात्रा
बता दें कि कल भी बोकारो में भारतीय जनता पार्टी ने पदयात्रा निकाली थी. यह पदयात्रा स्थानीय विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में निकाली गयी थी. इसके माध्यम से बीजेपी ने लोगों को आगामी 20 जून को होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया था. इसे भी पढ़े : पुलिस">https://lagatar.in/jharkhand-ranchi-police-headquarters-transferred-32-policemen-158-applications-were-rejected/">पुलिसमुख्यालय ने 32 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, 158 के आवेदन रिजेक्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment