Bokaro : राज्य में विद्युत आपूर्ति की चरमराई व्यवस्था को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि राज्य में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार खामोश है. बोकारो व चास की जनता को 24 घंटे में दो घंटे बिजली नहीं मिलती. अनियमित विद्युत आपूर्ति का बुरा असर उद्योग-धंधों पर पड़ा है. अनियमित विद्युत आपूर्ति का बुरा असर उद्योग-धंधों पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार को आम लोगों से कोई वास्ता नहीं है. सरकार डीवीसी को बकाए राशि का भुगतान नहीं कर रही है, जबकि जनता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रही है. बीजेपी ने सरकार को कई बार पत्र लिखकर आग्रह किया, लेकिन सरकार पत्र को अनसुना कर दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता से किए वायदे पूरा नहीं कर रही है. भाजपा विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए व्यापक आंदोलन छेड़ेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=229756&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : डीवीसी झारखंड के लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़े: शिक्षा मंत्री [wpse_comments_template]
बोकारो : विद्युत आपूर्ति में अनियमितता को लेकर बीजेपी ने दिया धरना

Leave a Comment