Bokaro: बोकारो भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी अधीक्षण अभियंता से मिले. महामंत्री के साथ बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष थे. उन्होंने बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. संजय त्यागी ने कहा कि पिछले दस दिनों से बिजली की स्थिति काफी खराब है. लोगों को 5 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली की समस्या को बेहतर करने के लिये सुझाव दिया. कहा कि बिजली की कटौती के लिये फीडर स्तर पर रोस्टर तैयार किया जाय. ताकि कम से कम 15 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके. ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि फीडर को अविलंब चालू कराया जाय. जर्जर हालत के बिजली के खंभे और तार को बदला जाय. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक
: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो [wpse_comments_template]
बोकारो: बिजली समस्या को लेकर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment