Search

बोकारो : भाजपा 25 व 26 को चलाएगी वोटर चेतना महाअभियान - बिरंची नारायण

वोटरों को पार्टी से जोड़ने का चलाएगी अभियान
Bokaro : भारतीय जनता पार्टी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय वोटर चेतना महाअभियान चलाएगी. इसके तहत बूथ स्तर पर नए वोटरों को जोड़ा जाएगा. यह बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहीं. अपने आवासीय कार्यालय में उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ मतदाता सूची के वेरिफिकेशन व नए मतदाताओं को जोड़ने का काम व्यापकता के साथ कर रहे हैं. इसलिए भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर नए वोटरों को जागरूक करेगी. उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर भाजपा ने पहले से ही 31 कार्यकर्ताओं की कमेटी का गठन कर रखा है. किसी भी तरह की समस्याओं के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता से संपर्क कर वोटर कार्ड में सुधार कर सकते हैं. पूरे देश में यह दो दिवसीय अभियान बूथ स्तर में शुरुआत की गई है, ताकि अधिक से अधिक वोटरों को जोड़ा जा सके. मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिये भी वोटरों को जागरूक किया जाएगा. मौके पर संजय त्यागी, महेन्द्र राय, पन्नालाल कांन्दू, पीयूष आचार्या, सनातन सिंह, हारू झरियात आदि थे. यह">https://lagatar.in/giridih-3-stolen-solar-plates-seized-in-nimiaghat-one-arrested/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : चोरी गई 3 सोलर प्लेट निमियाघाट में जब्त, एक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp