Advertisement

बोकारो : दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश

Bokaro :  जिले के चास स्थित दो अस्पताल देवांश हॉस्पिटल और सिटी केयर में कोरोना संक्रमण के दौरान जीवन रक्षक दवाई रेमडेसिविर में गड़बड़ी किए जाने की बात सामने आई है. इस बाबत दोनों अस्पतालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर को मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-approval-for-the-formation-of-web-media-policy-2021-in-bihar-decision-taken-in-the-cabinet-meeting/80032/">पटना

: बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

जांच में पायी गयी है गड़बड़ी

 बोकारो सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य मुख्यालय को यह सूचना मिल रही थी कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर की कालाबाजारी और गड़बड़ी अस्पतालों के द्वारा किया जा रहा है. इसी को लेकर बोकारो के अस्पतालों में ड्रग इंस्पेक्टरों के द्वारा जांच की गई थी. जांच के क्रम में चास आईटीआई मोर फोरलेन स्थित देवांश हॉस्पिटल और चास चेकपोस्ट स्थित सिटी केयर अस्पताल में रेमडेसिविर में गड़बड़ी किए जाने की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-02-june-lockdown-extended-till-10-june-some-more-relaxation-in-15-districts-cancellation-of-12th-exam/79955/">सुबह

की न्यूज डायरी | 02 June|10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन |15 जिलों में कुछ और छूट |12वीं की परीक्षा रद्द | कमजोर हुआ कोरोना |केंद्र सरकार को फटकार | इसके अलावा कई खबरें व वीडियो|

सिविल सर्जन ने ड्रग इंस्पेक्टरों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया

जांच के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने राज्य मुख्यालय को इसकी सूचना दी थी, लेकिन राज्य मुख्यालय ने पत्र लिखकर उपायुक्त बोकारो के माध्यम से दोनों अस्पतालों पर की गई कार्रवाई पर जवाब मांगा था. इसी आलोक में सिविल सर्जन ने दोनों ड्रग इंस्पेक्टरों को पत्र लिखकर कार्रवाई कर राज्य मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया है. अब यह बात स्पष्ट हो चुका है कि अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन में भारी गड़बड़ी की गई है.

[wpse_comments_template]