Search

बोकारो : ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को संस्था ने किया सम्मानित

Bokaro : ब्लड मैन के रूप में अपनी पहचान बना चुके ह्यूमैनिटी सेवर्स बोकारो के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने सम्मानित किया. यह समारोह कार्यक्रम बिहार के गया में 20 अगस्त को आयोजित किया गया. वहां के हरिदास सेमिनार ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह संधु विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा कमल किशोर, गया के मेयर गणेश पासवान, संजय विनायक जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-hemant-sorens-family-looting-the-land-of-tribals-by-changing-the-name-babulal/">बेरमो

: नाम बदलकर आदिवासियों की जमीन लूट रहा हेमंत सोरेन का परिवार- बाबूलाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp