Search

बोकारो : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 2 लोग जख्मी

Bokaro : चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये है. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया. इसे भी पढ़ें -PLFI">https://lagatar.in/plfi-did-posterity-said-stop-police-fake-encounter/17454/">PLFI

ने की पोस्टरबाजी, कहा- पुलिस फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें

दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति  घायल

पुलिस के अनुसार राणा प्रताप नगर सूर्या चौक निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ चुलबुल सिंह का सिर फट गया है. और उनकी स्थिति काफी गंभीर है. जबकि दूसरे पक्ष से सूरज कुमार को भी गंभीर चोट आई है. दोनों पक्ष अभी भी आमने सामने हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पक्षों से पुलिस ने बातचीत की है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. इसे भी पढ़ें -दल">https://lagatar.in/party-change-case-babulal-asks-for-time-to-file-reply-on-assembly-counter-tomorrow-to-be-heard-again/17438/">दल

बदल मामला : बाबूलाल ने विधानसभा के काउंटर पर जवाब दाखिल करने का मांगा समय, कल फिर होगी सुनवाई

दोनों पक्षों ने अलग- अलग बात कहीं

सत्यवीर सिंह के अनुसार एटीएम से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे. इस बीच मोहल्ले के गली में घर के पास आरोपी युवकों का झुंड हुल्लरबाजी कर रहा था. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया. तो उन्होंने ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी युवक ने कहा कि उनके भाई को कुछ लोग घेर कर पीट रहे थे. जब बचाव में गया तो उसे जाती सूचक टिप्पणी करने लगे. टिप्पणी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चास पुलिस दोनों ओर से मिलने वाले शिकायत पत्र का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -राज्यवासियों">https://lagatar.in/waiting-for-the-state-people-is-over-corona-vaccine-vaccine-reached-jharkhand/17433/">राज्यवासियों

का इंतजार खत्म, कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचा झारखंड

अभी भी है तनाव बरकरार

घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच अभी भी तनाव बरकरार है. समय रहते यदि पुलिस सतर्क नहीं हुई. तो यह छोटी घटना बड़े हादसे का गवाह बन सकता है.पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को इलाज के बाद थाना बुलाया गया है. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-why-the-civil-court-termed-the-killer-as-innocent-by-the-high-court/17328/">जानिए

क्यों जिसे सिविल कोर्ट ने हत्यारा बताया उसे हाइकोर्ट ने कहा बेगुनाह
Follow us on WhatsApp