Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट गया है. गुरुवार को सेक्टर टू सी स्थित कला केंद्र में बीएलओ व डीपीआरसी भवन में बीएलओ सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में आने वाले बूथों बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने कहा कि विगत चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा है. इस विधानसभा चुनाव में इसे बेहतर करना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों की अहम भूमिका होती है. क्योंकि ये मतदाताओं से सीधे जुड़े होते हैं. उन्होंने सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को शत प्रतिशत मतदाता पहचान पर्ची घर-घर जाकर बांटने का निर्देश दिया. कहा कि वोटरों से मिलकर उन्हेकं मतदान का महत्व भी समझाएं.
डीसी ने संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने वाले बीएलओ को चिह्नित कर उन्हें प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उधर, डीपीआरसी भवन में प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी डीएसई अतुल कुमार चौबे ने बीएलओ सुपरवाइजर को बीएलओ के कार्यों की निगरानी व विधानसभा चुनाव में उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना बनी अपमान योजना : बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply