Bokaro : जिले के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड नम्बर 2 स्थित डैम से 52 वर्षीय महिला गीता देवी का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला सीटी थाना क्षेत्र के 3C सरस्वती विद्या मंदिर के पास की रहनेवाली है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला गीता देवी, शंकर राम की पत्नी है, जो दुर्गा पूजा के नवमी के दिन घर से लापता हुई थी. तीन बेटे और एक बेटी को अपने पीछे छोड़ गईं गीता देवी. परिजन दो दिन पूर्व से ही महिला की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें–अंबानी">https://lagatar.in/arrested-from-bihar-for-threatening-ambani-family-watch-video/">अंबानी
परिवार को धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, देखें वीडियो [wpse_comments_template]
बोकारो : कूलिंग पौंड से मिला 52 वर्षीय महिला का शव, हत्या की आशंका

Leave a Comment