Search

बोकारो : झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

Bokaro : जिले के बीएस सिटी थाना क्षेत्र स्थित कोऑपरेटिव कॉलोनी (मजार के बगल) के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव बराबद हुआ है. मृतक की पहचान सेक्टर 2B निवासी राजकुमार सिंह के रूप में हुई है. मृतक के शरीर में गहरे जख्म के निशान हैं. वहीं पुलिस ने शव के पास से टूटा हुआ मोबाइल, पर्स और बाइक भी बरामद किया है. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले किसी से राजकुमार की मारपीट हुई थी. परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को कुछ दोस्तों के नाम भी बताये हैं. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है.  (पढ़ें, चीन">https://lagatar.in/chinas-spy-ship-yuan-wang5-is-approaching-sri-lankas-hambantota-port-india-alert/">चीन

का जासूसी जहाज यूआन वांग5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह आ रहा, भारत अलर्ट)

शव मिलने की खबर से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास शव को देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शव मिलने की खबर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ थाने में जमा हो गयी.
इसे भी पढ़ें :  शेल">https://lagatar.in/shell-company-and-mining-lease-case-now-hearing-on-both-the-cases-in-the-supreme-court-on-august-4/">शेल

कंपनी और खनन पट्टा मामला : सुप्रीम कोर्ट में दोनों मामलों पर अब 4 अगस्त को सुनवाई

रात से ही बंद था राजकुमार का फोन

परिजनों ने बताया कि राजकुमार सिंह चास स्थित आदित्य विजन नामक दुकान में काम करता था . राजकुमार कल दोपहर के बाद से ही दुकान से गायब था. जब रात को वो घर नहीं पहुंचा चो परिजनों ने करीब 9 बजे उसके नंबर पर कॉल लगाया. लेकिन राजकुमार का फोन बंद आ रहा था.
इसे भी पढ़ें :  मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-after-eating-mid-day-meal-15-children-fell-ill-teachers-fled-from-school/">मोतिहारी

: मिड-डे मील खाकर 15 बच्चे पड़े बीमार, शिक्षक विद्यालय छोड़ कर फरार 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp