Search

बोकारो : मानव श्रृंखला के कारण घण्टों जाम रहा बोकारो-धनबाद सड़क

Bokaro : भाषा विवाद को लेकर लगभग 40 किलोमीटर तक बनाए गए मानव श्रृंखला को लेकर बोकारो-धनबाद सड़क घंटों जाम रहा. जाम के कारण सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की कतारें लग गई. जाम के कारण लोगों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सामान्य किया. 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला भाषा आंदोलनकारियों ने 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर बोकारो एवं धनबाद जिले में स्थानीय भाषा की सूची में भोजपुरी, मगही और अंगिका को शामिल किए जाने का विरोध किया. मानव श्रृंखला धनबाद के महुदा मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो चौक से बोकारो के पुरुलिया रोड स्थित नगेन मोड़ चौक तक बनाई गई. इसमें किसी भी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि शामिल नहीं थे. स्थानीय युवा इसमे शामिल थे. श्रृंखला में शामिल युवाओं ने कहा कि बोकारो और धनबाद जिले में झारखंड सरकार ने स्थानीय भाषा की सूची में मगही, भोजपुरी और अंगिका को जोड़ा है, हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं. झारखंड अलग प्रांत है, तीनों भाषा स्थानीय भाषा नहीं हो सकता. युवाओं ने सूबे की सरकार से इसे जल्द वापस लेने की मांग की है. वापस नहीं लेने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. [caption id="attachment_231961" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/bokaro-human-chain-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> मानव श्रृंखला में एक दूसरे के हाथ थामे स्थानीय युवा[/caption] पूर्व सांसद के वाहन को किया क्षतिग्रस्त मानव श्रृंखला में शामिल भीड़ का सामना पूर्व सांसद रविंद्र राय को करना पड़ा. भीड़ ने उनके वाहन को क्षति पहुंचाया तथा अंगरक्षक पर हमले किए. वे रांची से धनबाद पार्टी की मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे. उसी दरम्यान भीड़ ने निशाने पर लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230890&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : वेतन विसंगति को लेकर बीएसएल के जूनियर ऑफिसर में आक्रोश [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp