एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप
आरोपी ने पहले छात्रा के भाई से की दोस्ती
छात्रा ने बताया कि आरोपी ने पहले उसके भाई से दोस्ती की. उसके बाद उसके साथ कॉलेज आने जाने लगा. फिर एक दिन उसे किसी स्थान में ले गया और उसके साथ जबरन शादी कर ली. शादी करने के बाद उसे डरा धमका कर घर भेज दिया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-woman-attempted-suicide-by-eating-sulfas-ranchi-referred/26373/">कोडरमा:सल्फास खाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, रांची रेफर
आरोपियों ने दुष्कर्म का बनाया वीडियो
काफी दिन बीत जाने के बाद उसे अपने साथ पति- पत्नी के जैसे रहने पर दबाव बनाने लगा. और लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू होने के कारण धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाने लगा. छात्रा के लगातार मना करने के बाद एक दिन मामले को खत्म करने के लिए किसी स्थान में बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिल के छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म की घटना का वीडियों बना कर छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा और 1 साल तक दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करता रहा. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-sail-president-soma-mandal-arrives-in-bokaro-on-a-two-day-visit/26397/">बोकारो:दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचीं सेल अध्यक्ष सोमा मंडल
धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट
आरोपी द्वारा छात्रा को बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता था .उसके साथ मारपीट की जाती थी. फिर पति पत्नी के तरह रहने के लिए दबाव बनाया जाता था. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/meeting-on-making-rims-e-hospital-director-consulted/26394/">रिम्सको ई-हॉस्पिटल बनाने पर मंथन, निदेशक ने ली सलाह
दो बार बेहोश हुई छात्रा
लगातार होते दुष्कर्म के कारण पीडिता का स्वास्थ्य भी काफी खराब हो गया है. पीड़िता जब एसपी को अपनी ब्यथा सुना रही थी. उस वक़्त दो बार बेहोश हुई. महिला पुलिस अधिकारी ने बयान लिया.घटना को सुन पुलिस अधीक्षक हतप्रभ रह गए. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vacancy-for-the-post-of-assistant-controller-in-birsa-agricultural-university-has-come-out-prepare/26381/">रांची:बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कंट्रोलर पद की निकली है वैकेंसी, करें तैयारी
एसपी ने दिया एफआईआर का आदेश
पीड़ित परिवार एसपी के पास पहुंचा. जहां एसपी पूरी घटना की जानकारी ली.इसके बाद चास महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में आरजू मल्लिक, प्रमोद ओझा, नितेश पांडेय, जालिम एवं पण्डित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-if-bjp-government-is-formed-in-west-bengal-we-will-find-out-tmc-goons-from-hell/26371/">अमितशाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी,तो टीएमसी के गुंडों को पाताल से खोज निकालेंगे

Leave a Comment