Bokaro : बोकारो में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं. मॉर्निंग वॉक पर निकले बोकारो स्टील प्लांट के डीजीएम नवनीत कुमार सिंह के साथ बदमाशों ने मारपीट की और चाकू के नोक पर उनकी अंगूठी और उनका मोबाइल फोन लूट लिया. घटना शनिवार सुबह लगभग सुबह 5.30 बजे सेक्टर-4 सर्कस मैदान के पास घटी.
घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश भाग निकले. रास्ते से गुजरने वाले अन्य लोगों को इसका पता तक नहीं चला. डीजीएम किसी तरह घटनास्थल से भागते हुए सेक्टर-1 में रहने वाले अपने दोस्त के घर के पहुंचे, जहां से अपने सहयोगियों और परिजनों को जानकारी दी. घटना को लेकर डीजीएम ने सेक्टर-4 थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-4 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस को बताया है कि सुबह जब वो अपने घर सेक्टर-3 सी से मॉर्निंग वाक के लिए निकले, तो मेन रोड से सेक्टर-5 पत्थरचट्टा चौक की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच जब सर्कस मैदान के पास तीन बदमाशों ने घेर लिया. तीनों ने मुंह पर गमछा लपेट रखा था. दो बदमाशों ने गमछा को उनके गले में डालकर सड़क के किनारे वाले नाले में गिरा दिया और मारपीट करने लगे. इसके बाद चाकू गर्दन पर सटा दी, चाकू देखकर वे डर गए. नाला से उठाकर बीआरएल कंपनी के बंद गेट के पास ले गए. जहां पर मारपीट करते हुए सोने व चांदी की अंगूठी खोल ली. इस दौरान बदमाशों ने नाले के पास गिरी उनकी मोबाइल भी ले ली.
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-4 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल डीजीएम के पीठ पर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए सहयोगी बीजीएच ले गए. जहां से उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : चंद्रपुरा : नहीं आई बीडीओ तो प्रमुख ने किया बैठक का बहिष्कार