Bokaro : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को पत्र लिखकर शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष हरि ओम ने पत्र में लिखा है कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले बीएसएल के कर्मचारी व उनके परिवार चोर-उचक्कों के आतंक से त्रस्त हैं. घरों में चोरी की घटनाएं आम हैं. घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों, चार पहिया वाहनों के टायर महिलाओं के गले से चेन व मोबाइल की छिनतई की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे नगर वासी काफी भयभीत हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन व बीएसएल नगर सेवा सुरक्षा विभाग ऐसी वारदातों पर रोक लगाने में विफल रहे हैं.
उन्होंने ऐसी वारदातों को रोकने व अपरराधियों पर नजर रखने के लिए शहर के सभी प्रवेश व निकास वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखने की सलाह दी है. कहा कि नया मोड़ से लेकर बाइपास रोड तक, सेक्टर एक से 12 तक के सभी प्रवेश द्वार व हर दो-तीन स्ट्रीट पर एक सीसीटीवी कैमरा, बाजारों, बीजीएच के दोनों प्रवेश द्वार, पार्किंग, सभी हाट-बाजार, सिटी पार्क, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च व निजी स्कूलों के अगल-बगल की सड़कों के किनारे सीसीटीवी लगाकर संगठित-असंगठित अपराधों पर निगरानी रखी जा सकती है.
संघ के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर व कंट्रोल रूम से निगरानी रखकर चोर-उचक्कों की पहचान आसानी से की जा सकती है. इससे शहर में चोरी की घटनाएं स्वत: ही कम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें : CM हेमंत ने पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की
[wpse_comments_template]