Search

बोकारो : बीएसएल ने फुटपाथ दुकानों पर चलाया बुलडोजर, विरोध में इस्पात मंत्री का पुतला दहन

Bokaro : बीएसएल प्रबंधन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ दुकानों पर बुलडोर चलवाकर अवैध निर्माणों को ढहा दिया था. इसके विरोध में विस्थापित युवा लायंस फोर्स के उपाध्यक्ष मुर्शलिम अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को इस्पात मंत्री एचडी कुमारास्वामी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा भी शामिल हुए. शर्मा ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन ने दोरा चरित्र अपनाते हुए फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. भाजपा पर निशाना साधते हुए देव शर्मा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही पूंजीपतियों व अमीरों की पार्टी रही है. जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, निचले तबके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीएसएल प्रबंधन केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वाले गरीब व विस्थापितों का रोजगार छीनने का काम किया है. विस्थापितों को बिजली-पानी के लिए आए दिन जद्दोजहद करनी पड़ती है. इनके हिस्से के बिजली-पानी तक को बेचा जा रहा है. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन से फुटपाथ दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की. पुतला दहन में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

यह भी पढ़ें 1.36">https://lagatar.in/bjp-state-president-babulal-asked-these-questions-to-cm-hemant-soren-on-the-claim-of-rs-1-36-crore/">1.36

करोड़ के दावे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने CM हेमंत सोरेन से पूछे ये सवाल

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp