Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी व धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज जोन पांच के सलाहकार सदस्य प्रदीप सिंह की पुत्री बबली कुमारी को डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. भारतीय कृषि अनुसंधान के 63 वें दीक्षांत समारोह में उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया. डॉ. बबली कुमारी कृषि वैज्ञानिक हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार व समाज में खुशी की लहर है. क्षेत्री राजपूत समाज ने बबली कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उनकी माता मंजु देवी गृहिणी हैं.
ज्ञात हो कि 22 मार्च को दिल्ली में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 63वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भागीरथ चौधरी, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के सचिव दिनेश चतुर्वेदी व आईसीआईएएआरआई के डॉ. सीएच श्रीनिवास राव की उपस्थिति में बबली कुमारी को उपाधि देकर सम्मानित किया गया. उनकी इस उपलब्धि पर राजपूत समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष जन्मेजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह, महामंत्री ठाकुर शिरीष कुमार सिंह, संगठन मंत्री रधुनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह, रमेश कुमार सिंह, रामचरित सिंह, धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जोन अध्यक्ष रामशरण सिंह, उमेश सिंह, कमलेश्वर सिंह, दिनानाथसिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह ने उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सदुपयोग करें: सीएम