Search

बोकारोः बंद घरों में चोरों ने फेरा हाथ, जेवर, नकद, टीवी और लैपटॉप की चोरी

Bokaro:  सेक्टर दो स्थित बंद पड़े आवास में चोरों ने हाथ साफ किया है. घरवालों के अनुसार गहने, नगदी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी हुई है. घरवालों के अनुसार करीब 15 लाख के सामान की चोरी हुई है.

दोनों घरों के लोग गए थे रामगढ़

सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित आवास संख्या 2- 356  में चोरों ने उत्पात मचाते हुए नकदी, गहने सहित टीवी लैपटॉप कैमरा व अन्य सामानों की चोरी की  है. घरवालों के अनुसार घर में कोई नहीं था घर के सभी सदस्य रामगढ़ गए हुए थे. गुरूवार सुबह चोरी की सूचना पाकर आए तो देखा कि घर से गहने, नगदी, कुछ इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान भी गायब थे. इसे भी पढ़ें- पत्रकार">https://lagatar.in/journalists-house-burglars-cleaned-case-lodged-in-mandar-police-station/2178/">पत्रकार

के घर चोरों ने किया हाथ-साफ, मांडर थाना में कराया गया मामला दर्ज

बाउंड्री फांदकर घर में घुसे चोर

घरवालों ने चोरी गए सामान का आकलन करते हुए बताया कि करीब 15 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि चोर बाउंड्री फांदकर घर में घुसे होंगे. क्योंकि मेन गेट का ताला लॉक था. सिटी थाने के पुलिस घरवालों के बयान पर चोरी की मामला कर छानबीन में जुट गई है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp