Bokaro: जिले के रिहायसी इलाके सेक्टर-4G में घर के सामने खड़ी एक कार पर चोरों ने हाथ साफ किया है. हालांकि चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी हुई लग्जरी कार का नंबर JH-09-AA-9591 है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दो बदमाश कार से सवार होकर पहुंचे. फिर चोरी के मकसद से कार के पास आकर मास्टर की से दरबाजा खोला. फिर एक आरोपी चोरी की गई कार तो, दूसरा आरोपी खुद की कार में सवार होकर फरार हो गए.
">https://english.lagatar.in/bengal-mamta-congress-left-will-come-together-to-stop-bjp-adhir-ranjan-chaudhary-gave-the-indication/47284/">https://english.lagatar.in/bengal-mamta-congress-left-will-come-together-to-stop-bjp-adhir-ranjan-chaudhary-gave-the-indication/47284/बीएसल कर्मी के कार चोरी की वारदात का घटनाक्रम
चोरी की घटना बुधवार रात डेढ़ बजे की है. बीएसल कर्मी कार मालिक महेश पासवान अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गए थे. पत्नी से कार चोरी की सूचना मिली, तो उन्होंने गुरुवार सुबह ड्यूटी से आने के बाद सेक्टर चार की पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर 4 थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें कार चोरी की वारदात कैद है. फुटेज में मिले हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई है. साथ ही जिले की सीमा से सटे तमाम बैरियर व टोल प्लाजा से कार चोरी की सूचना साझा की गई है.
इसे भी पढ़ें- https://english.lagatar.in/india-is-under-debt-in-the-corona-epandemic-debt-gdp-ratio-increased-from-74-to-90-percent/47322/
">https://english.lagatar.in/india-is-under-debt-in-the-corona-epandemic-debt-gdp-ratio-increased-from-74-to-90-percent/47322/">https://english.lagatar.in/india-is-under-debt-in-the-corona-epandemic-debt-gdp-ratio-increased-from-74-to-90-percent/47322/हाल के दिनों में इलाके में बढ़ी चोरी की वारदात
बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. अभी 2 दिन पहले सिटी पुलिस सर्किल के अंतर्गत सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से भाजपा नेता की कार चोरी कर ली गई थी. इससे पहले सिटी सर्किल के ही सेक्टर चास सिटी सेंटर से दो कार चोरी की गई थी. जिसका अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. इसके अलावा बीटीपीएस व जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी लगातार चार पहिया वाहनों की चोरी की गई है. लेकिन किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.
">https://english.lagatar.in/on-the-discussion-on-pm-modis-examination-rahul-gandhi-shouted-said-there-should-be-discussion-on-the-expenses-filling-oil-in-the-car/47299/">https://english.lagatar.in/on-the-discussion-on-pm-modis-examination-rahul-gandhi-shouted-said-there-should-be-discussion-on-the-expenses-filling-oil-in-the-car/47299/
Leave a Comment