Search

बोकारो :  घर में घुसकर असमाजिक तत्वों ने की महिला की पिटायी

Bokaro :  माराफारी थाना क्षेत्र के एलएच में पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के बयान पर पुलिस ने शुक्रवार शाम इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में चंदन सिंह, चंदन सिंह का चाचा, चंदन मिश्रा एवं प्रदीप सिंह को आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें-आतंकी">https://lagatar.in/terrorist-hafiz-saeed-jailed-for-31-years/">आतंकी

हाफिज सईद को 31 साल की जेल पीड़िता का कहना है कि सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस आए. जबरन उसका कपड़ा उतार दिया. दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. जब बेटा और पति बचाब में आया तो आरोपियों ने पीड़िता समेत बेटे तथा पति को बेरहमी से पीटा. जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. पुलिस आरोपियो के गिरफ्तारी में छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp