Bokaro: अवैध लॉटरी संचालकों ने मंगलवार को चास में दुकान में घुसकर मारपीट की. घटना मुस्कान अस्पताल के पास चौक पर रिया सिटी गोल्ड दुकान में हुई. पंद्रह की संख्या में आए लॉटरी संचालकों ने दिनदहाड़े दुकान पर हमला बोल दिया. इसमें एक कर्मी रौशन घायल हो गये.
बताया जाता है कि सभी बदमाशों ने दुकान में घुसकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ की. दुकान पर काम कर रहे कर्मी रौशन पर अस्तूरा से हमला किया. उनकी पिटाई की. इसमें उनका हाथ चोटिल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सतीश जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया पर लॉटरी टिकट के गोरखधंधे के बारे में लिखा गया था. उन्होंने इसका खुलासा करते हुए विरोध किया था. जिसे लेकर लॉटरी संचालक नाराज थे. इसे लेकर वे मारपीट किये.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
सतीश ने बताया कि लॉटरी संचालकों ने उन्हें चुप रहने के लिए 10 हजार रुपए का ऑफर दिया था. जिसे ठुकरा दिया. तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसके बाद आज जब दुबारा लॉटरी का वीडियो बनाया तो वे मारपीट करने पहुंच गये. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेकर लॉटरी संचालकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यदि पुलिस इस पर कार्रवाई नही करती है तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी है. यह पुलिस के लिए पर्याप्त सबूत है. हालांकि इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
[wpse_comments_template]