Search

बोकारो : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने का देशवासियों से आह्वान, अभियान में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

Bokaro : भाजपा के बोकारो जिला इकाई की बैठक बोकारो जिले के जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भरत यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे. हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए संगठन महामंत्री ने जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पार्टी ने देश के नागरिकों को झंडा फहराने का आह्वान किया है. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/doctors-gave-15-days-ultimatum-state-government-will-strike-if-order-is-not-returned-will-resign/">राज्य

सरकार को डॉक्टरों ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, आदेश वापस नहीं हुआ तो करेंगे हड़ताल, देंगे इस्तीफा https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tinanga-2-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" />

9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम

देश के आज़ादी व रक्षा में शहीद हुए उन वीर जवानों की याद में अभियान चलाया जा रहा है. जो देश तथा मातृभूमि के रक्षा के लिए बलिदान दिये. जिलाध्यक्ष ने बूथ स्तर से जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को इसकी सफलता के लिए बूथ पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tiranga-3-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> इसके लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है. प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, बाइक जुलुस हर गली-मोहल्ले में किया जायेगा. इस अभियान में पार्टी के किसी भी चिन्ह फ्लेक्स बैनर का उपयोग नहीं किया जायेगा. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-crpf174-battalion-took-out-tricolor-yatra-appealed-to-hoist-the-tricolor-at-home/">आनंदपुर

: सीआरपीएफ174 बटालियन ने निकाली तिरंगा यात्रा, घर पर तिरंगा फहराने की अपील [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp