Search

बोकारो: पुलिस कस्टडी में हथकड़ी के साथ नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

Bokaro: पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह है. प्रत्याशी अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए नामांकन कर रहे हैं. वैसे भी अब पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में है. कई प्रत्याशी पंचायत चुनाव में भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को चास अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी मानिक चंद्र मंडल नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. खास बात यह रही कि मानिक नारायणपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए पुलिस कस्टडी में नामांकन करने पहुंचे. बता दें कि जिले में कुल 240 पंचायत हैं, जहां चुनाव होना है. इसके लिए 2958 बूथ बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल   

मानिक हरिजन एक्ट के तहत चास जेल में बंद हैं

इस दौरान कार्यालय में काफी भीड़ थी. हाथ में हथकड़ी पहने देखकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गयी. बता दें कि मानिक हरिजन एक्ट के तहत एक मामले में चास जेल में बंद हैं. इसलिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस कस्टडी में अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे थे. वहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे. प्रत्याशी को देखकर समर्थकों का हौसला बढ़ गया. कैदी सह प्रत्याशी ने कहा कि वे जनता के भरोसे हैं. जनता जैसा चाहेगी, वैसा ही होगा. चुनाव में जीत मिलती है तो पूरा जोर विकास पर रहेगा. इसे भी पढ़ें- यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp