Bokaro : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ फोरलेन पर पुरुलिया से आ रही पिकअप वैन हाइवा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि चास में सामान लोड कर फुसरो की ओर जा रही पिकअप वैन एक ऑटो को बचाने के दौरान असंतुलित हो गई. पिकअप वैन के चालक ने बताया कि गाड़ी के आगे जा रहे हाईवा चालक ने अचानक ब्रेक मार दी जिसके बाद ऑटो को बचाने में पिकअप वैन हाईवा में जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई लेकिन पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गई. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-great-revolutionary-dr-shyama-prasad-mookerjee-remembered/">कोडरमा
: याद किये गये महान क्रांतिकारी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी [wpse_comments_template]
बोकारो : मालवाहक पिकअप वैन ने हाइवा में मारी जोरदार टक्कर

Leave a Comment