Search

बोकारो : सीबीआई ने 15 हजार रुपए घूस लेते रिकवरी एजेंट को किया गिरफ्तार

लोगों ने सीबीआई टीम पर किया हमला, एफआईआर दर्ज Bokaro : सीबीआई, धनबाद की टीम ने बोकारो के सेक्टर नौ निवासी बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को 15 हजार रुपए घूस लेते बुधवार को गिरफ्तार किया है. धनराज पर बैंक लोन की रिकवरी के मामले में धोखाधड़ी करने व अत्यधिक राशि की मांग का आरोप है. सीबीआई की टीम धनराज को गिरफ्तार करने सेक्टर नौ के कालीबाड़ी क्षेत्र पहुंची. उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाकर पूछताछ कर रही थी. तभी कुछ स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ अधिकारी घायल हो गए. इससे वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस संबंध में टीम ने हरला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. सीबीआई की टीम धनराज चौधरी के सेक्टर 9 स्थित  क्वार्टर नंबर 804 पहुंची और दस्तावेज की छानबीन की. धनराज चौधरी पर खिलाफ आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से बैंक लोन की किस्त न चुकाने पर उसका ट्रैक्टर रिकवर कर लिया. बाद में उसने उक्त व्यक्ति से 25,000 रुपये की मांग की. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत सीबीआई, धनबाद से कर दी. सीबीआई ने धनराज चौधरी को गिरफ्तार करते हुए उसके बेटे को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई है. यह भी पढ़ें : PLFI">https://lagatar.in/questions-raised-on-the-treatment-of-plfi-supremo-dinesh-gop-family-said-he-should-be-sent-to-aiims/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप के इलाज पर उठे सवाल, परिवार ने कहा-AIIMS भेजा जाए, RIMS में नहीं हो सकता इलाज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp