Search

बोकारो : झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह के घर सीबीआई का छापा, कागजातों को खंगाल रही टीम

Bokaro :    33वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में सीबीआई की टीम विपिन कुमार सिंह के बोकारो और पटना स्थित घर पर छापेमारी कर रही है. विपिन कुमार सिंह झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सह बोकारो ओलंपिक एसोसिएशन है. धनबाद सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम बोकारो सेक्टर 8/C  स्थित क्वार्टर नंबर 2201 पर सुबह 8 बजे पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कागजातों को भी खंगाल रही है. (पढ़े,">https://lagatar.in/big-breaking-cbi-raids-on-former-mla-bandhu-tirkeys-residence/">पढ़े,

BIG BREAKING : पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर CBI  की छापेमारी)

विपिन सिंह के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम विपिन कुमार सिंह के पटना स्थित आवास में भी छापेमारी कर रही है. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही रांची में भी सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी पूर्व खेल मंत्री सह पूर्व विधायक बंधु तिर्की के घर में भी छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह सीबीआई की टीम पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा स्थित आवास पर पहुंची और कागजातों को खंगाला. इसके बाद सीबीआई की टीम बंधु तिर्की के मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंची. यहां अभी भी छापेमारी चल रही है. इसे भी पढ़े : शिवसेना">https://lagatar.in/enforcement-directorate-raids-on-seven-locations-of-shiv-sena-leader-anil-parab-in-pune-and-mumbai/">शिवसेना

नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp