पुत्र को मिला प्रोविजनल नियुक्ति पत्र
Kathara (Bokaro) : सीसीएल की कथारा कोलियरी में केटगरी टू मजदूर के पद पर कार्यरत बाबूदास मांझी (59 वर्ष) की सोमवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने सीसीएल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से वार्ता की. अस्पताल परिसर में यूनियन नेताओं के साथ प्रबंधन वार्ता के बाद मृतक के एकलौते पुत्र रामकिशोर मांझी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र देने पर सहमति बनी. कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने खुद अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढंढस बंधाया और पुत्र रामकिशोर मांझी को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर यूनियन नेता अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, मथुरा सिंह यादव, टिकैत महतो, यदुनाथ गोप, कामोद प्रसाद आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment