Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा के जीएम ग्राउंड में पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में सीसीएल मुख्यालय की टीम ने आम्रपाली चंन्द्रगुप्त को 3-1 गोल से हराकर विजेता बनी. संघर्षपूर्ण मैच में हाफा टाइम तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर थीं. हाफ टाइम के बाद मुख्यालय टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और प्रतियोगिता अपने नाम कर ली. मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ पूरे साल विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. इसमें सभी क्षेत्र के खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिलता है. इस बार फुटबॉल टूनामेंट कराने की जिम्मेवारी कथारा क्षेत्र को मिली थी, जिसे संफलता पूर्वक संपन्न कराया गया. टूर्नामेंट में सीसीएल के 13 क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल मुख्यालय के खेल अधिकारी मो. आदिल हुसैन, एसओपी जयंत कुमार, गोविंदपुर के पीओ एके तिवारी, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, सिविल इंजीनियर संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : रघुवर दास ने राजभवन में भी पार्टी की नीतियों के अनुरूप गांव गरीब की चिंता कीः बाबूलाल मरांडी