Search

बोकारो : कसमार में महाशिवरात्रि का उल्लास, निकली शिव बारात

Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में बुधवार को महाशिवरात्रि श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. शिवालयों में दिनभर भक्तों की भीड़ रही. हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. सिंहपुर शिवालय, रामलखन टुंगरी शिव मंदिर, कसमार बाजार टांड़ शिव मंदिर, टेपा बागान शिवालय, बगदा शिवालय, सुरजुडीह, धधकिया मुखर्जी टोला शिवालय, हंसलता शिवालय, मंजुरा शिवालय, दांतू, हिसिम समेत अन्य शिवालयों में शाम तक जलार्पण का सिलसिला जारी रहा. मंजुरा रामलखन टुंगरी से रामलखन सेवा समिति की ओर से शिव बारात निकाली गई. झांकी में रोशनी कुमारी ने भगवान शिव, अष्टेला कुमारी ने माता पार्वती, राशि कुमारी ने भगवान विष्णु, सपना कुमारी ने नारद मुनि व आशा कुमारी ने ब्रह्मा की भूमिका निभाई. बारात में शामिल वाहनों को आकर्षक तरीके से सजाकर ग्रामीण जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते व एक-दूसरे को गुलाल लगाते चल रहे थे. मौके पर रामलखन सेवा समिति से जुड़े जयंत जायसवाल, प्रकाश कुमार, बासुदेव प्रजापति, संजय प्रजापति, अमित महतो, साधु महतो, पुशु घांसी, मिथिलेश महतो, संदीप प्रजापति, कृष्ण किशोर जायसवाल, अमन रंजन, शीतल महली, विजय घांसी, अमर शर्मा, बाबूलाल महतो, मंटू तूरी, राजेंद्र महतो, गौतम लहेरी, जितेंद्र लहेरी, बनवारी प्रजापति, सुरेश प्रजापति व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/in-deoghar-cm-hemant-flagged-off-shiva-procession-amid-vedic-chanting/">देवघर

में सीएम हेमंत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव बारात को किया रवाना
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp