Bokaro : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के कोयला मद के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए दबाकर बैठी है. सीएम मंगलवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के चण्डीपुर मैदान में समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने बोकारो, रामगढ़ व हजारीबाज जिले की 1240 करोड़ 57 लाख रुपए की 50 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 1204 करोड़ 11 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. बोकारो में 500 बेड का अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी शामिल है. अपने 45 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. झारखंड की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया. कहा कि कोयला मद में राज्य को मिलने वाले 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का भुगतान केंद्र सरकार ने अभी तक नहीं किया गया है. ये रकम मिल गई होती, तो झारखंड के विकास में और तेजी आती. उन्होंने कहा कि हम ED, CBI से डरने वाले नहीं हैं. हमने झारखंड लड़कर लिया है. झारखंड के कह के लिए आगे भी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक की राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
अब बेटियां बोझ नहीं, संपत्ति हैं
सीएम ने कहा कि पहले लोग बेटियों को बोझ समझते थे. लेकिन अब वो घर की संपत्ति हैं. राज्य सरकार ने कन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था की है. पहले आवासीय विद्यालय में घर से चावल ले जाकर, खाना पका कर पढ़ाई करनी पड़ती थी. अब सरकार ने उन बेटियों के लिए खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. महिलाओं को मंईयां सम्मान देकर उनके हाथों को मजबूत किया. गरीबों को अबुआ आवास योजना का लाभ् दिया जा रहा. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बेटियों की पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण दिया जा रहा है.
रांची हेडक्वार्टर से नहीं जनता के द्वार से चलती है सरकार
हेमंत सोरेन ने कहा कि ये भाजपा सरकार नहीं, जो चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सत्ता पर बैठी है. ये झारखंड के लोगों की सरकार है, जो रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि आपके गांव, आपके द्वार से चलती है. पहले मां-बेटी, बुजुर्ग सहित ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. अब सरकार आपके द्वार पहुंच कर योजनाओं का लाभ दे रही है. सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है. पुराना बकाया बिजली बिल व किसानों का ऋण माफ कर दिया गया है.
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन-शिलान्यास
समारोह में बोकारो जिले में 500 बेड के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज तथा तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन व रामगढ़ जिले के पतरातु में रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया. वहीं, हजारीबाग में नगर निगम भवन व 5000 मिलियन टम क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास किया गया.
समारोह में रहे मौजूद
समारोह में सूबे के मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, बोकारो डीसी विजया जाधव व अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रांची में अपराधियों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता को मारी गोली
Leave a Reply