Search

बोकारो : अधिवक्ता संशोधन बिल वापस ले केंद्र सरकार- एसोसिएशन

Bokaro : बोकारो जिले के अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित  अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 विरोध किया है. अधिवक्ताओं ने गुरुवार को इंडियन एसोशिएशन ऑफ लॉएर्स के बैनर तले कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से विधेयक वापस लेने की मांग की. इंडियन एसोशिएशन ऑफ लॉएर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर रणजीत गिरि ने कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ता पर हो रहे हमले व अपराध नहीं रोक पाई. ऊपर से संशोधन विधेयक ला दिया है. इस विधेयक में वकीलों के न्यायालयों के बहिष्कार और हड़ताल पर रोक लगाने का प्रावधान किया गया है. साथ ही साथ वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई व निलंबन का प्रावधान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिए केंद्र सरकार ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया की स्वायत्तता पर भी हमला किया है. काउंसिल में केंद्र सरकार द्वारा नामित सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. साथ ही विदेशी कानूनी फर्मों के प्रवेश को भी अनुमति दी जा रही है. प्रदर्शन में अतुल कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, मोहन लाल ओझा, उमाकांत पाठक, राजेश कुमार, सुनील राजहंस, श्याम कुमार चौबे, श्याम मिश्रा, चंद्रशेखर कुमार, पंकज दराद, सुरेंद्र साह, धनंजय लायक, जीतेंद्र कुमार महतो, अंकित ओझा, संजीत कुमार सिंह, अमरदेव सिंह, फटिक चंद्र सिंह, करुणा कुमारी, दीप्ति कुमारी, मोहम्मद अंसार, गोपाल सिंह समेत अन्य अधिवक्ता शामिल थे. यह भी पढ़ें : ट्रंप">https://lagatar.in/trump-said-biden-wanted-someone-else-to-win-in-india-not-modi-bjp-attacked-rahul/">ट्रंप

ने कहा, बाइडेन भारत में मोदी को नहीं, किसी ओर को जिताना चाहते थे, भाजपा राहुल पर हुई हमलावर
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp