नगर निगम ने शुरू किया स्वच्छता अभियान [caption id="attachment_37501" align="aligncenter" width="600"]
alt="स्वदेशी जागरण मंच के `चलो गांव की ओर` कार्यक्रम में शामिल हुईं महिलाएं" width="600" height="400" /> स्वदेशी जागरण मंच के `चलो गांव की ओर` कार्यक्रम में शामिल हुईं महिलाएं[/caption]
आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का प्रयास
इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं. वहीं मंच के प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी दीपक ने कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिला प्रमुख द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं मंच के कृषि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख अंजनी कुमार सिन्हा ने महिलाओं एवं युवतियों को रोजगार से जुड़ने के बेहद अच्छे अवसर से अवगत कराया. जिससे युवतियां और महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकें. इल अवसर पर पिंकी देवी, रीना राय, मंजू देवी, यशोदा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कुमकुम व निशा कुमारी, बिरसा नगर संयोजक गुड्डू सिंह, मंच के जिला सहसंयोजक सौरभ जायसवाल, अरविंद कुमार सिंह, स्वावलंबन प्रमुख शशांक शेखर, संघर्ष वाहिनी प्रमुख अवधेश कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश, रूपक, सहित सैकड़ों महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/the-war-of-father-son-will-be-seen-in-the-election-of-west-bengal/37437/">पश्चिमबंगाल चुनाव में दिखेगी पिता-पुत्र की जुबानी जंग !
Leave a Comment