Bokaro: जिले में तालाबों को बचाने को लेकर प्रसासन सजग है. मामला जिले के चास नगर निगम का है. बताया जाता है कि कुल 18 तलाबों से निगम को राजस्व प्राप्त होता था. इसकी नीलामी होती थी. इसे मछुआरे लेते थे. इससे सरकार को फायदा होता था. बाद में तालाबों का अतिक्रमण होने लगा. इससे इसके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा. बताया जाता है कि 70 प्रतिशत से अधिक तालाब अतिक्रमण का शिकार हो गया है. इससे राजस्व में काफी गिरावट आई है. इसे देखते हुए इसका सीमांकन किया जा रहा है. आज सोलाडीगिरिह के तालाब का सीमांकन तीन सदस्यीय अमीनों की टीम ने किया. गठित जांच दल तालाब पहुंचकर निरीक्षण किया. इसे भी देखें - निरीक्षण के दौरान टीम ने जो पाया उसकी रिपोर्ट निगम के नगर आयुक्त तथा अंचल पदाधिकारी को सौंपेगा. इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा के मुताबिक तालाब को संरक्षित करने के बाद इसे विकसित कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. चास के सभी तालाबों का सीमांकन कराने के बाद उसे खाली किया जायेगा. जांच एवं भौगोलिक स्थिति स्पष्ट होने के बाद सौंदर्यीकरण किया जायेगा. निगम ने सभी तालाबों के सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया है. इसका लाभ सभी को होगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/vaccination-campaign-inaugurated-in-bokaro-and-palamu-along-with-all-districts-in-jharkhand/18328/">झारखंड
में सभी जिलों के साथ बोकारो और पलामू में भी हुआ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
बोकारो: चास नगर निगम ने तालाबों के सीमांकन का कार्य किया आरंभ, अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त

Leave a Comment