Search

बोकारो : एनटीपीसी जूनियर आर्चरी प्रतियोगिता के लिए चास के राहुल का चयन, ग्रामीणों में खुशी

Bokaro : चास प्रखंड के बुढ़ीबिनोर निवासी राहुल महतो का चयन एनटीपीसी नेशनल जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप के लिया हुआ. इससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है. आसपास के दर्जनों ग्रामीण राहुल महतो के घर पहुंचे औरन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. 17 वर्षीय राहुल को इस मुकाम तक पहुंचाने में वेदांता ईएसएल का योगदान रहा है. कंपनी के सीएसआर विभाग की ओर से आसपास के गावों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

भाजपा नेता साधु महतो ने कहा कि यह गर्व की बात है कि गांव का कोई लड़का राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगा. बधाई देनेवालों में जेएलकेएम के अर्जुन रजवार, भाजपा के अंबिका खवास, साधु महतो, लखन खवास, दरबारी महतो, परशुराम महतो, शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति अलकुशा के अध्यक्ष ज्योतिलाल महतो आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें प्रयागराज">https://lagatar.in/prayagraj-mahakumbh-area-declared-no-vehicle-zone-till-february-4-all-vehicles-and-vip-passes-cancelled/">प्रयागराज

महाकुंभ : मेला क्षेत्र चार फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित, सभी व्हीकल और VIP पास रद्द

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp