Search

बोकारो : CHC भवनों का होगा जीर्णोद्धार, डीडीसी ने दिया निर्देश

Bokaro : उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने मंगलवार को गोमिया प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने गोमिया सीएचसी का निरीक्षण किया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उपस्थित जिला अभियंता, जिला परिषद, बोकारो को सीएचसी का जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सीएचसी परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 237 का निरीक्षण किया. सीएचसी में कार्यरत सेविका से टीकाकरण एवं बच्चों के पोषाहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कनीय अभियंता को आंगनबाड़ी केन्द्र की मरम्मती एवं उसे मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत में जिला परिषद के डाक बंगला का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला अभियंता, जिला परिषद, बोकारो को डाक बंगला का जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन तैयार करने एवं नव निर्मित विवाह मंडप में विद्युत कनेक्शन यथाशीघ्र कराने को लेकर दिशा–निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी मद से निर्मित जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया एवं सीए.सी  गोमिया में निर्बाध जलापूर्ति के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, तेनुघाट को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-organized-disability-checkup-camp-at-borio-brc-building/">साहिबगंज

: बोरियो बीआरसी भवन मे दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp