Bokaro : बोकारो जिले के माराफारी पुलिस ने 25 दिसंबर को झोपड़ी कॉलोनी निवासी राम राय होनहगा की शिकायत पर सस्ती दरों पर जमीन दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला दर्ज किया है. परिवादी ने सिजुआ निवासी ईश्वर सोरेन, शिव वर्धन सोरेन, सुरेंद्र सोरेन, सुकुरमुनी देवी, बॉबी सोरेन एवं सुखदेव सोरेन पर 40 लाख 96 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने परिवादी के घर आकर सिजुआ में सस्ता जमीन दिलवाने का आश्वासन दिया था. दोनों पक्षों में बातचीत के बाद लगभग 18 एकड़ जमीन की सौदेबाजी तय हुई, जिसका एग्रीमेंट भी किया गया. एग्रीमेंट के बाद परिवादी ने कई किस्तों में आरोपियों को 40 लाख 96 हजार रुपये दिए. इसके बावजूद भी आरोपियों ने जमीन परिवादी के नाम से रजिस्ट्री नहीं की. बाध्य होकर परिवादी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-five-thieves-arrested-red-handed-for-theft/">बोकारो
: चोरी के आरोप में पांच चोर रंगेहाथ गिरफ्तार [wpse_comments_template]
बोकारो : सस्ती कीमत पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

Leave a Comment