Bokaro : बोकारो जिले के चास व बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में चैती छठ महापर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. व्रतियों ने नदी व सरोवरों पर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया. बोकारो शहर से लेकर गोमिया, कथारा, जारंगडीह समेत अन्य स्थानों पर छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. छठी मइया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया. इससे पहले व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सोमवार की सुबह भुवन भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ. छठ घाटों पर प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : कुल्टी में व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Leave a Reply