Search

बोकारो : जैप 4 के पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Bokaro : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बोकारो के जैप 4 ग्राउंड में आयोजित होने वाले पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इसे लेकर जैप ग्राउंड में तैयारी जोरों पर है. गुरुवार को जिले के एसपी, जैप कमांडेंट, चास एसडीएम ने ग्राउंड का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. [caption id="attachment_518905" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/JAP-POP-CM-300x164.jpg"

alt="" width="300" height="164" /> बोकारो स्थित जैप का परेड ग्राउंड[/caption] शुक्रवार को पासिंग आउट परेड में 575 जवान ट्रेनिंग पास आउट होकर सेवा में योगदान देंगे. जिन जवानों का पासिंग आउट होना है, उनमें 188 महिला जवान पहाड़िया बटालियन की है. जैप 4 में आईआरबी गोड्डा-8, स्पेशल रिजर्व बटालियन दुमका और खूंटी के जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. सेवा में योगदान देने से राज्य में नक्सलवाद, विधि व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण में काफी लाभ पहुंचेगा. यह">https://lagatar.in/bermo-jbcci-agreement-injustice-with-coal-workers-rkmf/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : जेबीसीसीआई का समझौता कोयला मजदूरों के साथ अन्याय : आरकेएमएफ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp